व्यापर के बदलते स्वरुप और ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए कनीना के दुकानदार भाईयो और कनीना के आस पास के क्षेत्र के ग्राहकों के लिए इस वेबसाइट को तैयार किया गया है। इस वेबसाइट पर कोई भी नागरिक कनीना में उपलब्ध उत्पाद और सेवाओं की जानकारी ले सकता है ।समय समय पर वेबसाइट से मिलने वाली जानकारी और सेवाओं में सुधार किया जाता है जिससे नागरिको को ज्यादा सुविधाएं प्राप्त हो सके। इस वेबसाइट को बनाने के अनेक उद्देश्य है जैसे

ऑनलाइन शॉपिंग से अपने कनीना के बाजार को सकारात्मक प्रभाव में लाया जा सके

ऑनलाइन शॉपिंग में मोल भाव करना संभव नहीं लेकिन बाजार में सामान को उचित रूप से परख कर और मोल भाव करके लिया जा सकता है

COVID के समय पर स्थानीय बाजार से ही मिले सहयोग को फलीभूत करने के लिए इस वेबसाइट को बनाया गया है।

इस वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे किसी भी उत्पाद जैसे घरेलू सामान,फास्टफूड, मोबाइल, स्टेशनरी, गिफ्ट, गारमेंट,हार्डवेयर इत्यादि की जानकारी एवं इनकी उपलब्ध्ता और सेवाओं जैसे सर्विस, रिपेयर, प्रिंटिंग, टैक्सी, नाई की दुकान, पार्लर, , इंटरनेट, लाइब्रेरी की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आपसे आग्रह है कि आप स वेबसाइट के URL को व्हाट्सप्प और फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर करे।